आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम: जिले के 200 बच्चे लखनऊ रवाना
आपदा के दौरान लोगों की जान बचाने और सेवा का सबक सिखने के लिए जिला मुख्यालय से 200 बच्चों को लखनऊ के लिए रवाना किया गया । विभिन्न विद्यालयों के बच्चे लखनऊ में एनडीआरएफ प्रशिक्षण संस्थान में आपदा प्रबंधन का 12 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जो जिले में आपदा के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस की मदद करेंगे। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर दो बसों को रवाना किया। एक रिपोर्ट
जिले में बाढ़ समेत विभिन्न आपदा के दौरान तत्काल मदद के लिए आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए विभिन्न तहसीलों से 200 बच्चों का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया हैं। जिन्हें आज जिला मुख्यालय से बस के द्वारा लखनऊ रवाना किया गया। चिन्हित युवा एनडीआरफ के प्रशिक्षण संस्थान में 12 दिन का बाढ़, अग्निकांड समेत विभिन्न आपदाओं के दौरान मदद करने के तरीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया।
- Advertisement -
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया की
प्रशिक्षण के लिए चयनित युवा ने बताया कि जिले के चार तहसीलों से 200 युवाओं का चयन किया गया है। हमें आपदा के दौरान समुचित प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । इसके लिए आज हम रवाना हो रहे हैं ।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “