- मोर्चाधर स्थित सम्प्रेक्षणगृह किशोर में वाचनालय का उदघाटन किए जनपद न्यायाधीश
माननीय उच्च न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड कमेटी, उच्च न्यायालय इलाहाबाद, खण्डपीठ लखनऊ के निर्देशन में मीरजापुर सम्प्रेक्षणगृह किशोर में प्रवासित किशोरो के पढ़ाई व उच्च शिक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वाचनालय का उद्दघाटन श्रीमान् जनपद न्यायाधीश श्री अरविन्द कुमार मिश्रा ।। एवं अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव डीएलएसए श्री विनय आर्या और डीपीओ श्रीमती शक्ति त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर किए।
जनपद न्यायाधीश श्री अरविन्द कुमार मिश्रा- ।। ने सम्प्रेक्षण गृह में प्रवासित सभी किशोरों से व्यक्तिगत मिले और विभिन्न कक्षाओं की पुस्तको के अतिरिक्त साहित्यिक पुस्तके, रोजगार परक की पुस्तकों का वितरण किये। सम्प्रेक्षण गृह में प्रवासित किशोरो को निर्देशित भी किए कि इन पुस्तकों से अध्यन करने के पश्चात् सभी पुस्तको को वाचनालय में संरक्षित कर रखे, जिससे अन्य किशोरों को भी इन पुस्तकों का लाभ मिल सके।
- Advertisement -
वाचनालय उद्दघाटन कार्यक्रम में डीपीओ शक्ति त्रिपाठी, अधीक्षक लल्लन सिंह, एवं सम्प्रेक्षगण गृह मोर्चाघर के समस्त स्टाफ ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किए।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

