जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट सेक्टर पुलिस अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
मीरजापुर 17 अक्टूबर 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने 397-मझवा विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारियों के बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक केन्द्र एवं मतदेय स्थलो के नाम व मोबाइल नम्बर एवं बी0एल0ओ0 के नाम मतदेय पर अंकित कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देशित करते हुए कहा कि दो दिन के अन्दर मतदेय स्थलो का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि आप सभी के द्वारा रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट के अनुसार मतदेय स्थलो का औचक निरीक्षण किया जाएगा निरीक्षण के दौरान कोई कमी पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलो पर पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर ले तथा कमियों को दुरूस्त कराएं। उन्होंने कहा कि यह भी देख ले कि मतदेय स्थलो पर भारी वाहनोे के आने व जाने में कोई समस्या हो तो उसकी सूची बनाकर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि अपने जोन अथवा सेक्टर में पड़ने वाले सभी थानो व पुलिस चैकियों के टेलीफोन नम्बर अपने जानकारी हेतु नोट रख ले पूरे निर्वाचन के दौरान कभी भी इनकी आवश्यकता पड़ने नी प्रयोग किया जा सकें। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट इस प्रकार के गांव/मजरे/आबादी क्षेत्र के स्थानीय लोगो से सम्पर्क किया जाएगा तथा ऐसे लोगो को चिन्हित कर लिया जाए जो लोगो को डराने धमकाने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके ऐसे व्यक्तियों को सूची रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध करा दें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी कोई भी समस्या आने पर सम्बन्धित थाना प्रभारी को अवगत कराकर सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र की आवश्यकतानुसार समस्याओं की लिखित रिपोर्ट समीक्षा बैठक में अपने जोनल मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत करें, जोनल मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर से सम्बन्धित समस्त सेक्टरो की संकलित सूचना अपनी सुस्पष्ट आख्या सहित बैठक में रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र सहित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।
- Advertisement -
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “