मण्डी समिति में स्थापित क्रय केन्द्र का सम्भागीय खाद्य नियंत्रक नें फीता काटकर किया उद्घाटन
- मण्डी समिति के क्रय केंद्र पर सभापित/नगर मजिस्ट्रेट नें किसानों का किया स्वागत
मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन के आदेश पर स्थानीय मण्डी समिति में किसानों के उपज को खरीद करने हेतु क्रय केन्द्र स्थापित किया गया है। बता दें कि किसानों के उपज का सही मूल्य का लाभ देने के लिए शासन के निर्देश पर मण्डी समिति पथरहिया में कुल 08 केन्द्र स्थापित किया गया है। जिसमें 06 केन्द्र खाद्य विपणन विभाग, 01 मण्डी समिति व 01 केन्द्र भारतीय खाद्य निगम का क्रय केन्द्र खोला गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को खाद्य विपणन विभाग द्वारा स्थापित क्रय केन्द्र चतुर्थ का फीता काटकर विन्ध्याचल सम्भाग मिर्जापुर के सम्भागीय खाद्य नियंत्रक आर0 बी0 प्रसाद नें विधि-विधान पूर्वक पूजन कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सम्भाग के लेखाधिकारी सौरभ सिंह, केन्द्र प्रभारी नारायणजी दुबे सहित अन्य कर्मचारी व किसान मौजूद रहें। केन्द्र उद्घाटन के उपरांत दो किसानों से कुल 89 कुंतल धान की खरीद की गई। इस अवसर पर सम्भागीय खाद्य नियंत्रक आर0 बी0 प्रसाद नें सम्बंधित को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के सापेक्ष धान व श्री अन्न की खरीदारी पारदर्शिता के साथ किया जाय। उन्होंने किसानों की सुविधा हेतु केन्द्र पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में मण्डी समिति द्वारा स्थापित क्रय केंद्र पर पहुँचकर मण्डी के सभापति/नगर मजिस्ट्रेट लालबहादुर सिंह क्रय केंद्र अपनी उपज की विक्री हेतु जो आये थे, उन किसानों को माला पहनाकर स्वागत किया और किसानों के उपज के खरीद में किसानों को असुविधा न हो, इसके लिए सम्बंधित को निर्देश दिया। सभापति के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति के सचिव धीरेंद्र कुमार गुप्ता सहित केन्द्र प्रभारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “