शहीद जवान चंद्र प्रकाश के परिजनों को सांत्वना देने पहुचे डीएम और एसपी
- जलशक्ति मंत्री ने भी सांत्वना देकर दुख की घड़ी में परिजनों को बंधाया ढांढस
कछवां। क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी शहीद सेना का जवान चंद्र प्रकाश के परिजनों से डीएम और एसपी ने मिलकर सांत्वना दिया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बुधवार को भारतीय सेना के वीर जवान शहीद चंद्र प्रकाश पटेल के घर पहुंचे और परिवार के लोगों को सांत्वना दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी चंद्रप्रकाश पटेल उम्र 31 वर्ष पुत्र राजनाथ पटेल के निधन की सूचना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

चंद्र प्रकाश सेना की 99 बटालियन के जवान थे जो सूरतगढ़ राजस्थान में तैनात थे वहीं युद्धाभ्यास के दौरान बंकर में बम फटने से आकस्मिक मौत हो गई थी। जिनके पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ सलामी दिया गया।
- Advertisement -

वीर शहीद के इकलौते तीन वर्षीय पुत्र अयांश द्वारा मंगलवार की देर रात्रि चुनार के अदलपुरा घाट पर मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया। इसी दुख की घड़ी में दूसरे दिन बुधवार को क्षेत्रीय लोग तथा रिश्तेदार शहीद जवान चंद्र प्रकाश पटेल के घर पर सांत्वना देने के लिए जुटे रहे। दोपहर वीर सपूत के परिजनों से मिलने पहुँचे डीएम और एसपी भी सान्त्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी लोग परिवार के साथ हैं। वही शाम जलशक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी चंद्रप्रकाश पटेल के घर पहुंच कर उनके परिवार के लोगों से मिले और सांत्वना दिया।
वही पति को खोने के बाद पत्नी का हालात बेसुध रहा और तीन वर्षीय मासूम पुत्र की आंखें अपने पिता को खोजते हुए दिखाई दे रहा था। शहीद पुत्र को खोने से बेहाल माता पिता के साथ पत्नी को भी डीएम ने पास बैठकर काफी देर तक समझाया और सांत्वना दी।
एसपी ने भी परिजनों से बात की और सांत्वना दी। एसपी ने कहा कि चंद्र प्रकाश पटेल देश की सेवा में शहीद हुए हैं। ऐसे ही रणबांकुरों के दम पर हम सब चैन की नींद सोते हैं। डीएम ने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “

