मोहर्रम त्यौहार को लेकर डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई पुलिस के समक्ष अधिकारी भी रहेंगे तैनात
मीरजापुर। जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने जारी अपने एक आदेश के तहत कहा कि चन्द्र दर्शन के अनुसार मोहर्रम दिनांक 17.07.2024 को मनाया जायेगा जिसमें मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों द्वारा अलम के जुलूस निकालकर मातम किया जाता है तथा ताजियों को जुलूस के रूप में ले जाकर करबला में दफनाया जाता है जिसमें अत्यधिक संख्या में भीड़ इकट्ठा होती है। जुलूसे में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेट की ड्यूटी कार्यक्रम की समाप्ति तक के लिए लगायी गयी हैं।
जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटगण को निर्देशित करते हुये कि दिनांक 17.07.2024 को अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर प्रातः 07ः00 बजे से उपस्थित होकर संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने आवंटित सीमा स्थलों तक जुलूस में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।
- Advertisement -
आवंटित सीमा स्थल की समाप्ति के उपरान्त अग्रिम मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर जुलूस को करबला तक ले जाने हेतु उत्तरदायी होंगे तथा मुस्लिम सम्प्रदाय की धार्मिक कियाओं के समापन तक वहाँ मौजूद रहकर लोक व्यवस्था के प्रतिकूल, आपत्तिजनक तथा अवैधानिक गतिविधियों को रोकने हेतु सतर्क दृष्टि रखते हुए कानून व्यवस्था कायम रखना सुनिश्चित करेंगे।
उपरोक्त मजिस्ट्रेटगण को निर्देशित किया जाता है कि ड्यूटी से पूर्व दंगा नियंत्रण उपकरण प्राप्त कर उसे अपने-अपने वाहन में सुरक्षित रख ले, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उसे तत्काल प्रयोग में लाया जा सके। जुलूस के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मजिस्ट्रेट के साथ समकक्ष पुलिस अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित की जाय। लोक व्यवस्था के प्रतिकूल, आपत्तिजनक तथा अवैधानिक गतिविधियों को रोकने हेतु पुलिस अधिकारियों/जवानों को आवश्यक निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे ।
सी0सी0टी0वी0 कैमरों को सक्रिय कराते हुए कार्यक्रम की समुचित वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करेंगे एवं ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी पूरे कार्यकम पर सतर्क दृष्टि रखे जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
जुलूस के आगे-पीछे पुलिस अधिकारियों तथा चारों तरफ पुलिस के जवान तैनात किए जाए। संवेदनशील एवं साम्प्रदायिक स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था का प्रबन्ध इस प्रकार किया जाय कि जन मानस हेतु यातायात कदापि बाधित न हो। जुलूस के दौरान पुलिस बल एवं अधिकारियों के पास पर्याप्त मात्रा में दंगा नियंत्रण उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाय जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल प्रयोग में लाया जा सके।
जुलूस मार्ग में छुट्ट्टा/प्रतिबन्धित पशुओं का विचरण न हो इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद, मीरजापुर एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मीरजापुर आपस में समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार अन्य नगरपालिका/नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक प्राथमिक चिकित्सालयों में चिकित्सक मय स्टाफ की अनवरत उपस्थिति एवं प्राथमिक उपचार से संबंधित दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे तथा एम्बुलेन्स की व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित करेंगे कि कम से कम समय में गन्तव्य तक पहुँच सके।
अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, मीरजापुर व चुनार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के ताजिया वाले मार्गो का भ्रमण करते हुए विद्युत पोल, जर्जर, दीले एवं लटकते हुए तारों की मरम्मत दिनांक 15.07.2024 तक प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करेंगे जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो।
साथ ही साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं करबला एवं उसके आस-पास क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु उत्तरदायी होंगे। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मीरजापुर, अधिशासी अभियन्ता उ0प्र0 जल निगम (नगरीय/ग्रामीण) मीरजापुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के ताजिया वाले मार्गों का संबंधित विभागों/कार्यदायी संस्थाओं के साथ भ्रमण करते हुए सड़को/मार्गों को गढ्ढामुक्त कराने हेतु उत्तरदायी होंगे, जिससे जुलूस एवं जन मानस के आवागमन हेतु कोई समस्या उत्पन्न ना हो। ताजिया वाले मार्गों की साफ-सफाई हेतु शहरी क्षेत्र में समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी, मीरजापुर उत्तरदायी होंगे।
लाल बहादुर, नगर मजिस्ट्रेट को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगर क्षेत्र में नोडल अधिकारी नामित किया जाता है, जो क्षेत्राधिकारी नगर से समन्वय स्थापित कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखेंगे। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, मीरजापुर अपने-अपने परगना क्षेत्र में उक्त आयोजन को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आवश्यकतानुसार तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकों/लेखपालों, नगरपालिका के अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए तथा संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय स्थापित कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखते हुए उक्त आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु उत्तरदायी होंगे।
शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिला मजिस्ट्रेट, शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु प्रभारी होंगे, जो अपर पुलिस अधीक्षक नगर से समन्वय स्थापित करते हुए अपनी देखरेख में उपर्युक्त कार्यकम को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न करायेंगे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“