मीरजापुर : जीoडीo बिन्नानी पीoजीo कॉलेज में डॉo अमित कुमार सिंह नए समन्वक पद पर नियुक्त
- निशुल्क प्रवेश की जानकारी हेतु इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
- 9889788212, 9415391372
मीरजापुर शहर के जी० डी० बिनानी पी० जी० कालेज, के अन्तर्गत स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र के नये समन्वयक के रूप में डॉ० अमित कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष भूगोल को प्रो० उमेश सिंह के स्थान पर नियुक्त किया गया है।
नये समन्वयक के द्वारा यह जानकारी दी गयी की उक्त केन्द्र पर जुलाई 2024 सत्र के बी०ए०/ बी० काम० / एम०ए०/एम०काम० तथा डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक बढ़ा दी गयी है। इस अध्ययन केन्द्र पर बी०ए० तथा बी०काम के साथ-साथ एकल विषय (CRCS) में भी अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है।
- Advertisement -
इसके साथ-साथ आपदा प्रबन्धन, व्यवसायिक कौशल, ग्रामीण विकास, खाद्य पोषण एवं स्वच्छता में डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध है। यह सभी कार्यक्रम रोजगार परक हैं, जो अन्य किसी संस्थागत डिग्री के साथ-साथ किया जा सकता है।
इग्नू केन्द्र के समन्वयक डॉ० सिंह ने कहा कि दूर-दराज में रहने वाले तथा नौकरी पेशा लोग या अन्य कोई भी जो किन्हीं कारणों से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सका है। उसे भी इग्नू का लाभ उठाना चाहिए।
उपरोक्त सभी प्रकार के कोसों में प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से इग्नू के वेबसाइट से किया जा सकता है। साथ ही यह भी बताया गया कि एस०सी और एस०टी० छात्रों को इग्नू में निःशुल्क प्रवेश की सुविधा है। अधिक जानकारी के लिए 9889788212, 9415391372 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
WhatsApp Channel
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“