ड्रमंड गंज, मिर्जापुर : दुष्कर्म आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
मिर्जापुर, ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के एक निवासी महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गुरुवार सुबह महोगढ़ी गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में मड़वा धनावल गांव निवासी महिला ने गांव निवासी युवक पर बीते 10 मई को घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। न्यायालय के आदेश पर बीते 26 जुलाई को ड्रमंडगंज पुलिस आरोपी युवक के विरुद्ध दुष्कर्म, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी।
- Advertisement -
मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक कृपाशंकर यादव को मुखबिर से सूचना मिली आरोपी युवक महोगढ़ी प्राथमिक विद्यालय के पास यात्री शेड में बैठकर किसी वाहन का इंतजार कर रहा है।
मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक कृपाशंकर यादव ने आरोपी युवक मनोज कुमार को महोगढ़ी गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News

