ड्रमंड गंज, मिर्जापुर : शिकायत पर अस्पताल की जांच करने पहुंचे एसडीएम, हास्पिटल संचालन को पाया नियम विरुद्ध
ड्रमंड गंज मिर्जापुर, क्षेत्र के नैड़ी कठारी गांव में संचालित यश हास्पिटल की जांच करने गुरुवार दोपहर एसडीएम लालगंज पहुंचे। एसडीएम ने अपनी जांच में हास्पिटल के संचालन को नियम विरुद्ध पाया। क्षेत्र के नैड़ी कठारी गांव निवासी अवधेश प्रताप सिंह ने इस संबंध में आयुक्त विंध्याचल मंडल से शिकायत की थी कि यश हास्पिटल गलत तरीके से संचालित हो रहा है।
अपर आयुक्त के निर्देश पर एसडीएम गुलाब चंद्र ने नायब तहसीलदार चंद्रगुप्त सागर व राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। एसडीएम ने धारा 80 का प्रपत्र दिखाने के लिए हास्पिटल संचालक सत्येन्द्र यादव से कहा तो वह कागजात नही दिखा सके।
- Advertisement -
एसडीएम ने अपनी जांच में पाया कि जिस भूमि पर हास्पिटल चल रहा है वह विवादित है।हास्पिटल का अनुबंध निरस्त करने के लिए सीएमओ को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।
एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने बताया कि अपर आयुक्त के निर्देश पर यश हास्पिटल की जांच की गई प्रथमदृष्टया बिना धारा 80 के कामर्शियल एक्टीविटी पाई गई है जो स्टाम्प अधिनियम का उल्लघंन है।
दूसरा भूमि विवाद के चलते हास्पिटल संचालन का अनुबंध कैसे मिला मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।जांच रिपोर्ट अपर आयुक्त को सौंपी जाएगी।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News

