पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर आयोजित हुई शोक सभा,दी गई श्रद्धांजलि
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शोक सभा का आयोजन किया गया। गलरा गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र बिंद व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। इस दौरान ग्राम प्रधान पवांरी जितेन्द्र सिंह रोजगार सेवक सत्येंद्र पटेल, अरमान अली, सुशीला देवी, ख़जांची आदि शामिल रहे। वहीं कांग्रेस नेता अमरनाथ पांडेय, रत्नेश सिंह, अश्विनी दुबे ने डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
- Advertisement -

