ड्रमंडगंज। महिला की तहरीर पर तीन के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बलमपुर नौगवां गांव निवासी उर्मिला पत्नी मुखिया बैद ने पति के साथ मारपीट करने वाले तीन लोगों के विरुद्ध गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि बुधवार शाम पांच बजे गलरा गांव निवासी रिंकू बैद व कुंवर बैद तथा महेशपुर गांव निवासी रज्जाक पति मुखिया बैद को घर से लेकर रतेह चौराहा गए थे। जहां पर शराब पीने की बात को लेकर तीनों लोग पति को लात घूसों से मारकर घायल कर दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि महिला की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।