ड्रमंडगंज। युवक की तहरीर पर दो के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गलरिया गांव निवासी आकाश सिंह ने दो लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार शाम को बाइक से घर जा रहा था कि रास्ते में बाइक रोककर बिलरा पटेहरा गांव निवासी वकील कोल व संतोष कोल गाली-गलौज देने लगे मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया जिससे मेरे सिर में चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

