ड्रमंडगंज। संदिग्ध परिस्थितियों में खलिहान में लगी 19 बीघा धान की फसल जलकर राख
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर प्रयागराज सीमा पर स्थित प्रयागराज जिले के मड़फा कलां निवासी तीन किसानों की मड़ाई के लिए रखी 19 बीघा धान की फसल में अज्ञात कारणों से मंगलवार की रात दस बजे आग लग गई।आग की लपटे उठती देखकर किसान शोरगुल मचाते हुए खलिहान पर पहुंचे। लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। सूचना पर दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था।
बुधवार दोपहर तक खलिहान में आग सुलगती रही।मड़फा कलां गांव निवासी किसान सरजू प्रसाद पाण्डेय संगम लाल पांडेय व आद्या प्रसाद पाण्डेय तीनों सगे भाई हैं। क्षेत्र के महेशपुर गांव में उनकी साढ़े नौ बीघा जमीन व गांव मड़फा कलां गांव में दस बीघा जमीन है।कुल साढ़े उन्नीस बीघा धान की फसल मड़ाई के लिए मड़फा कलां और महेशपुर गांव की सीमा पर तीन जगहों पर खलिहान में रखे हुए थे जहां मंगलवार देर रात खलिहान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।
- Advertisement -
मौके पर ग्रामीण डिब्बा बाल्टी में पानी लेकर पहुंचे लेकिन आग बुझाने में सफलता हाथ नही लगी। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे प्रधान पति बैजनाथ बिंद ने पीड़ित किसानों को शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं बुधवार दोपहर तहसीलदार कोरांव विनोद बरनवाल ने भी घटना की जांच कर किसानों को शासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
तहसीलदार कोरांव विनोद बरनवाल ने एसडीएम लालगंज आशाराम वर्मा से भी किसानों को शासन से मुआवजा दिलाने के संबंध में वार्ता की।आग से करीब छह लाख रुपए की क्षति बताई जा रही है।इस संबंध में एसडीएम आशाराम वर्मा ने बताया कि आग से जलकर राख हुई धान फसल का मुआवजा किसानों को शासन दिलवाया जाएगा।
.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “