ड्रमंडगंज। समय से पहले डाक्टर और एलटी अस्पताल छोड़ निकले घर, मरीज हुए निराश
ड्रमंडगंज। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ड्रमंडगंज में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० बाल कृष्ण मिश्र और लैब टेक्नीशियन राकेश पटेल के शुक्रवार दोपहर दो बजे अस्पताल से चले जाने पर मरीजों को इलाज के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर तीन बजे अस्पताल में इलाज कराने के लिए आए ड्रमंडगंज निवासी दिवाकर केशरी, महोगढ़ी गांव निवासी अंकित सरोज, पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा आदि डाक्टर के नही मिलने पर निराश होकर घर लौट गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में नियुक्त चिकित्सक आते हैं लेकिन दोपहर दो बजे अस्पताल से निकल जाते हैं।दो बजे के बाद अस्पताल में जाने वाले मरीजों का डाक्टर और लैब टेक्नीशियन के अभाव में इलाज नही हो पाता है। अस्पताल में फार्मासिस्ट व वार्ड ब्वाय मौजूद रहे। फार्मासिस्ट सुभाष सिंह ने बताया कि डाक्टर साहब आए थे लेकिन दोपहर दो बजे चले गए।नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० बाल कृष्ण मिश्र ने बताया कि नियमित रूप से अस्पताल आता हूं।आज पत्नी की तबीयत खराब है इसलिए दोपहर दो बजे तक मरीजों को देखकर घर के लिए निकल गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया डा० अवधेश कुमार ने बताया कि समय से पहले अस्पताल से जाने पर न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में नियुक्त चिकित्सक व लैब टेक्नीशियन से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
