ड्रमंड गंज, मिर्जापुर : पशु तस्करी में चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।
- पशु सहित वाहन जब्त, चालक फरार।
ड्रमंड गंज मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के भटवारी चौराहे से 7 मवेशियों को पिकप वाहन से शनिवार को 10 बजे रात कही लेकर जाते समय मुखबीर की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने वाहन सहित पशुओं को जब्त कर लिया
वही अधेरी रात का फायदा उठाते हुए चालक सहित अन्य लोग फरार हो गये पुलिस वाहन को थाने पर खडा करते हुए पशु तस्करी में संलिप्त वाहन स्वामी सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मुल्जिम की तलाश में जुट गयी है।
- Advertisement -
थाना क्षेत्र के सिलहटा गाँव निवासी वाहन स्वामी चिंता चमार,नसीर व इमरान तथा अज्ञात चालक के विरुद्ध पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालक सहित अन्य मुल्जिम की तलाश में जुट गयी है। वाहन पर लदे मवेशियों को गौ आश्रय स्थल में सुपुर्द कर दिया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर भटवारी से पिकप वाहन पर 7 मवेशियों को लाद कर लेजाते समय भटवारी चौराहे से वाहन सहित मवेशियों को गिरफ्तार कर लिया गया है पशुओं को गौ आश्रय स्थल पर भेजते हुए चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुल्जिमों की तलाश की जा रही है।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News

