ड्रमंड गंज, मिर्जापुर : ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन में तीन दर्जन से अधिक बेसहारा गोवंशो को बनाया बंधक
- भूख प्यास से तड़प रहे बेसहारा गोवंश
लालगंज थाना क्षेत्र के बनवा गांव में धान की फसल को चरकर नष्ट कर रहे करीब तीन दर्जन से अधिक बेसहारा छुट्टा पशुओं को ग्रामीणों ने शनिवार को गांव के सामुदायिक भवन के चारदीवारी के भीतर कैद कर गेट में ताला बंद कर दिया है।
दो दिनों से सामुदायिक भवन में बंधक बनाकर रखें गये करीब 40 गोवंशों को चारा पानी भी नसीब नही हुआ है। पशुओं को बंधक बनाए जाने के मामले की जानकारी होने पर ब्लाक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं।
- Advertisement -
विकास खंड में उमरिया वृहद गौ संरक्षण केंद्र के अलावा दर्जन भर अस्थाई पशु आश्रय स्थल बनाए गए हैं। इसके बावजूद सड़कों तथा खेतों में झुंड के झुंड पशु विचरण करते हुए मिल जायेंगे।
बेसहारा पशुओं की कारगर व्यवस्था नही होने से पशु मारे मारे फिर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों को कहना है कि पशुओं से खेती को हो रहे नुकसान को देखते हुए कई बार बीडीओ से अस्थाई गौ आश्रय स्थल बनाए जाने की मांग की गई लेकिन समस्या पर ध्यान नही दिया जा रहा है।
क्षेत्रीय लोगों ने बंधक बनाकर सामुदायिक भवन में रखे गए पशुओं को तत्काल बाहर निकलवाकर पशु आश्रय स्थल में भेजने की मांग की है ताकि उनके रहने व चारा पानी की समुचित व्यवस्था हो सके।
इस संबंध में बीडीओ हलिया डॉ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है यदि ऐसा है तो बनवां ग्राम पंचायत में बंधक बनाकर रखे गए गोवंशों को चारा पानी की व्यवस्था हेतु ग्राम प्रधान को निर्देशित किया जाएगा। पशुओं को पशु आश्रय स्थल में भिजवाया जाएगा।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News