ड्रमंडगंज। सरंहगई से निर्माण कार्य रोकने का लगाया आरोप, डीएम से लगाई गुहार
ड्रमंडगंज। क्षेत्र के देवहट गांव निवासी मिश्रीलाल व सूर्यलाल तथा रमाशंकर व शिवशंकर ने गांव निवासी जीवनदास, सुरेश व रमेश पर सरंहगई के बल पर निर्माण कार्य रोकने का आरोप लगाते हुए डीएम को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की है।
डीएम को दिए पत्रक में बताया कि देवहट गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मेरी भूमि है। जिसपर घर का निर्माण करवाया जा रहा है। विपक्षियों द्वारा जबरन निर्माण कार्य रोका जा रहा है जबकि इस भूमि से उनका कोई लेना-देना नही है। एसडीएम व तहसीलदार लालगंज ने इस संबंध में पूर्व में लेखपाल से रिपोर्ट मांगी थी। जिसकी रिपोर्ट लेखपाल द्वारा दी जा चुकी है। विपक्षी गण सरहंग किस्म के है और गांव में गोल गिरोह बनाकर रहते हैं।आए दिन झगड़ा फसाद करते हैं और जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। पीड़ितों ने डीएम को पत्रक देकर जबरन कब्जा करने वाले विपक्षियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।