मीरजापुर : साइबर हेल्प डेस्क की कार्रवाई से होटल रेटिंग फ्रॉड के शिकार पीड़ित को मिली ₹62,270 की वापसी
मीरजापुर में साइबर हेल्प डेस्क थाना कोतवाली द्वारा एक सफल कार्रवाई करते हुए होटल रेटिंग फ्रॉड के शिकार पीड़ित को ₹62,270 की वापसी कराई गई है।
पीड़ित राजन शर्मा ने थाना कोतवाली में ऑनलाइन प्रार्थना पत्र प्रेषित किया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा होटल रेटिंग के नाम पर उनके खाते से ₹88,000 की ठगी कर ली गई थी।
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में साइबर हेल्प डेस्क द्वारा कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में ₹62,270 वापस कराया गया है।
पीड़ित ने थाना कोतवाली में उपस्थित होकर पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट होकर मीरजापुर पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया गया है।
बाइट्स:
पीड़ित राजन शर्मा ने कहा की : “मैं साइबर हेल्प डेस्क और मीरजापुर पुलिस की कार्रवाई से बहुत संतुष्ट हूं। मुझे मेरी ठगी गई राशि वापस मिल गई है।”
अजीत कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा ने बताया की: “हमारी टीम ने पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की और ठगी गई राशि को वापस कराया गया है।”
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“