◆प्रशासनिक अधिकारी का हर कदम ईमान भरा होना चाहिए : डॉ मुथुकुमार स्वामी बी
◆शानदार विदाई समारोह में मिर्जापुर की DM श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं भदोही के DM श्री विशाल सिंह के भी उद्गार
◆समारोह में विंध्याचल मण्डल के आयुक्त को गजरों, बुके, स्मृतिचिह्न भेंट करने की लगी रही होड़
◆अपर आयुक्त (प्रशासन) डॉ विश्राम का होमवर्क रहा अव्वल
मिर्जापुर। विंध्याचल मंडल के आयुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की विदाई भव्यातिभव्य ढंग से दी गई। तीनों जनपदों के लगभग सभी बड़े आफिसर्स, अधिवक्ता तथा पत्रकारगण कार्यक्रम में न सिर्फ मौजूद रहे बल्कि बहुतों ने स्थानान्तरित आयुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी को योग्यतम प्रशासक कहा। फूलों के भारी भरकम गजरों, बुके, स्मृति-चिह्नों, तस्वीरों, उत्तरीय एवं पुस्तकों को भेंट करने की लंबी कतारें लगी थीं। लोगों के उद्बोधनों से आयुक्त इतने भावुक हुए कि जब उनके बोलने की बारी आई तो खुद को नहीं बल्कि अपनी पूरी टीम को प्रशंसा का खिताब देने में पीछे नहीं रहे।
- Advertisement -
◆प्रशासनिक अधिकारी का हर कदम ईमान भरा हो- अपने लगभग 50 मिनट के आभार वक्तव्य में कमिश्नर का मूल सन्देश एक प्रशासनिक अधिकारी के लिए आवश्यक कर्त्तव्यों पर रहा। उन्होंने तीनों जनपदों के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को सराहा जिन्होंने उनके साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य किया।
◆सरस् उद्बोधन : कार्यक्रम में मिर्जापुर की जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह ने अत्यंत सरस लहजे में आयुक्त के मार्गदर्शन को सराहने का उल्लेख किया। इन दोनों जिलाधिकारियों के उद्बोधन पर आयुक्त कभी ठहाका तो कभी मुस्कुराते दिखे। अन्य अधिकारियों में मिर्जापुर के मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, भदोही के मुख्य विकास अधिकारी डाॅ शिवाकान्त द्विवेदी, अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, मिर्जापुर के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं प्रशासन) शिव प्रताप शुक्ल, सोनभद्र एवं भदोही के अपर जिलाधिकारी, विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता श्री श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती अर्चना त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग देवेंद्र सिंह सहित मण्डलीय अधिकारी व आयुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
◆अपर आयुक्त (प्रशासन) डॉ विश्राम का होमवर्क : कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ विश्राम अपने स्वभाव के मुताबिक कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ अधिवक्ताओं का तालमेल बनाया। उन्होंने आयोजकों में इतना उत्साह भर दिया कि सभी स्टॉफ सुबह से ही कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने अपने स्तर से जुटे दिखे। कार्यालय के कर्मचारी ढाई घण्टे के कार्यक्रम में शुरू से अंत एक पैर पर खड़े नजर आए। यही कारण था कि मण्डलायुक्त ने अपने स्टॉफ का नाम लेकर कहा कि पीए, सीए, पेशकार आदि कभी छुट्टी लेते ही नहीं थे।
● सलिल पांडेय, मिर्जापुर ।
