मीरजापुर में ईद-उल-फितर की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था की गई एस पी
मीरजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा” ने अपर जिलाधिकारी के साथ मिलकर ईद-उल-फितर की नमाज को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। इसके लिए उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मिलकर जनपद नगर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए भ्रमण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ ईद-उल-फितर की नमाज को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा रहा है। यह कदम ईद-उल-फितर के त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए उठाया गया है। ¹
- Advertisement -
इस अवसर पर यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ईद-उल-फितर एक महत्वपूर्ण इस्लामी त्योहार है, जो रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाता है। यह त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं और अल्लाह का धन्यवाद करते हैं।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“