लालगंज में विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को बताए OTS योजना के फायदे_
लालगंज, मीरजापुर। लहंगपुर विद्युत केंद्र से जुड़े लहंगपुर बाजार में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता योगेश कुमार और एसडीओ सुमित कुमार यादव ने ओटीएस योजना के तहत बकाया बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को जागरुक किया। उन्होंने बताया कि यह योजना 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2023 तक लागू रहेगी और इसके तीन चरण होंगे।
- Advertisement -
एसडीओ सुमित कुमार यादव ने बताया कि योजना का प्रथम चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी तक और तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक रहेगा। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
एक्सईएन योगेश कुमार ने बताया कि योजना के प्रथम चरण में एक मुश्त भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहले पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। इसके बाद उपभोक्ता अपने बकाया बिल का भुगतान एक मुश्त या किस्तों में कर सकते हैं।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“