चील्ह मिर्जापुर में बिजली जांच अभियान
- हेडलाइन: अवर अभियंता टंकेश मिश्रा की अगुआई में पुरजागीर बाजार में बिजली जांच अभियान
चील्ह मिर्जापुर के पुरजागीर बाजार में अवर अभियंता टंकेश मिश्रा की अगुआई में बिजली जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों दुकानदारों की दुकान पर छापा मारकर लाइट का लोड जांच किया गया। कई दुकानदारों का कनेक्शन काटा गया और उन्हें निर्देशित किया गया कि तत्काल अपना बिजली का बिल जमा करें।
इस अभियान के दौरान पूरे बाजार में हड़कंप मच गया और लोग अपने सटर गिराकर भागते नजर आए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जांच की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है।