कल जंगी रोड फीडर से इन मोहल्ले में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 09.11.2024 को ममय 10:00 बजे से 16:00 बजे तक 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र-जंगीरोड पर अनुरक्षण माह के अन्तर्गत जर्जर ब्रेकर और बस बार बदलने का कार्य किया जायेगा जिससे उपकेन्द्र से पोषित सभी पोषकों यथा 11 के०वी० जंगीरोड, बथुआ, रतनगंज, पीलीकोठी, भरूहना एवं सब-स्टेशन फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
अतः सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से विनम्र अपील है कि उक्त अवधि हेतु पानी एवं आवश्यक व्यवस्था पूर्व से कर ले इस कार्य में सम्मानित उपभोक्ताओं का सहयोग अपेक्षित है।
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“
