मिर्जापुर में नवरात्रि मेले से पहले पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो गिरफ्तार
- मुठभेड़ में दो इनामियाँ बदमाश हुए गिरफ्तार
नवरात्र मेला से पूर्व मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है विंध्याचल थाना क्षेत्र में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है । बदमाश प्रयागराज जनपद के रहने वाले हैं और चेन स्नेचिंग में वांछित चल रहे थे
मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी बनाई तो बदमाश भाग निकले अमरावती चौराहे से पुलिस ने पीछा किया और अकोढी ग्राम में तो बदमाशों ने बचने के लिए पुलिस के ऊपर ही फायर झोंक दिया , आत्मरक्षस पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाशों के पैर में लगी और दोनों बदमाशों को पुलिस ने मौके से पड़कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया ।
- Advertisement -
मुठभेड़ की सूचना लगते ही मौके पर एसपी सिटी नितेश सिंह भी पहुंचे और उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली मामले में उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश प्रयागराज जनपद के रहने वाले हैं और यह शातिर चेन स्नेचिंग करने वाले हैं एक के ऊपर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं यह मिर्जापुर में भी चेन स्नेचिंग और बैग से रुपए लूटने की घटना को अंजाम दे चुके हैं ।
कुछ मामलों में यह जेल भी चले गए थे और जेल से छूटने के बाद फिर यह यहां आए हुए थे और नवरात्र मेला में वारदात करने के फिराक में थे परंतु पुलिस ने पहले ही इन दोनों को पकड़ लिया है इनमें से एक विपिन निषाद के ऊपर 25000 तो दूसरे बदमाश उज्जवल के ऊपर ₹15000 का इनाम घोषित था …
नितेश सिंह एसपी सिटी मिर्जापुर ने बताया कि .. दोनों बदमाशों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है और वह खतरे से बाहर हैं। इन शातिर बदमाशों के पकड़े जाने से पुलिस ने राहत के साथ ली है और अब उन्हें अंदेशा है कि मेला के दौरान चेन स्नेचिंग जैसी वारदात नहीं हो पाएगी
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “