मिर्जापुर में मां दुर्गा की विदाई, बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेला
नवरात्र के दसमी के दिन मां दुर्गा को विदाई देने की परंपरा का किया पालन
मिर्जापुर: नवरात्र के दसमी के दिन बंगाली समाज के लोगों द्वारा मां दुर्गा को विदाई दी जाती है। इस अवसर नगर के सुंदरघाट में हरी सभा भवन में बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेला का आयोजन किया, जिसमें वे पूरे पारंपरिक वेशभूषा में एक दूसरे को सिंदूर लगाते हुए नजर आईं।
- Advertisement -
सिंदूर खेला का महत्व बताते हुए यहां पहुंची महिलाओं ने कहा कि यह परंपरा बेटी के विदाई की तरह है, जिसमें मां दुर्गा को विदाई दी जाती है। सिंदूर का बंगाली समाज की महिलाओं में काफी महत्व होता है, सिंदूर खेला में भाग लेने वाली महिलाओं के पति की आयु लंबी होने और उन्हें कठिनाई से बचाने भी सहायक होती हैं इसलिए सिंधु खेला का आयोजन होता है
इस अवसर पर बंगाली समाज के लोगों द्वारा मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई और नाच-गाकर महिलाओं ने मां दुर्गा को विदाई दी। बचे हुए सिंदूर को महिलाएं अपने घर ले जाती हैं और उसे अपने घर के सिंदूर मिलाकर अपनी मांग भरती हैं, जो पूरे वर्ष भर चलता रहता है।
आज विश्व के कई देश एक दूसरे से युद्ध लड़ रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों में भय का वातावरण है
टुडे मिर्जापुर की टीम भी मां दुर्गा से प्रार्थना करती है कि हमारे देश में शांति बनी रहे साथ ही पूरे विश्व में शांति आए और लोगों के मन से भय का वातावरण खत्म हो।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “