मिर्जापुर। लेखपाल के खिलाफ़ महिला प्रधान ने जिलाधिकारी को सोप पत्रक
- ग्राम सभा निबी गहरवार की ग्राम प्रधान माधुरी सोनकर पहुंची थी डीएम कार्यालय
- लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव के ऊपर लगाया काम न करने देने का आरोप
- ज्ञात हो कि कल ही लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव का एक ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है
मिर्जापुर। छानबे क्षेत्र के निबी गहरवार की ग्राम प्रधान मालती सोनकर ने जिलाधिकारी मिर्जापुर को पत्रक सौंपा है जिसमें उन्होंने बताया कि लेखपाल द्वारा आए दिन गांव में शराब पीकर आना और कार्य कराने में हत्क्षेप करने का कार्य किया जाता है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि लेखपाल द्वारा लोगों से अभद्र भाषा में बात करना अब शब्द कहना और फोन करके पैसे की मांग करना जिसका कई रिकार्डिंग भी मौजूद है
- Advertisement -
ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । मामले को सॉरी संज्ञान में लेते जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मौके से ही पुलिस अधीक्षक को फोन करके लेखपाल के खिलाफ एफ आई आर करने का आदेश दिया है।
कल एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भी सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा से लेखपाल की शिकायत की थी जिस पर सदर विधायक ने भी लेखपाल की खबर लेने के साथ ही एसडीएम से मामले में कार्रवाई को कहा था । जांच में दोषी पाए जाने पर लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है ।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “