विकास खण्ड कोन में तैनात पांच सफाईकर्मियों का जमालपुर और राजगढ़ विकास खण्ड में हुआ स्थानांतरण
- प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के आदेश पर डीपीआरओ ने की कार्रवाई
- कोन ब्लाक के मण्डल अध्यक्ष की शिकायत पर मंत्री नन्दी ने दिया था कार्रवाई का आदेश
एक ही स्थान पर कई वर्षों से जमें और नौकरी के दौरान मनमाना पूर्वक एवं सरकार के खिलाफ कार्य करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों की अब खैर नहीं है।
शिकायत मिलने पर ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ स्थानांतरण के साथ ही निलम्बन की भी कार्रवाई की जा सकती है। कुछ इसी तरह के आरोपों के जद में आए विकास खण्ड कोन में तैनात पांच सफाईकर्मियों का जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के आदेश पर कोन विकास खण्ड से जमालपुर और राजगढ़ विकास खण्ड के लिए स्थानांतरण कर दिया।
- Advertisement -
शनिवार को जनपद मिर्जापुर में प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी बातें सुनी थीं। इस दौरान कई पदाधिकारियों ने विभिन्न विभागों एवं थानों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मनमानी की शिकायत की थी। जिस पर मंत्री नन्दी ने डीएम और पुलिस अधीक्षक को सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था।
जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत करेरूआ में तैनात सफाई कर्मी सुदामा, ग्राम पंचायत तिलठी में तैनात सफाई कर्मी चंद कुमार, ग्राम पंचायत भोगांव में तैनात सफाई कर्मी पवन यादव का स्थानांतरण जमालपुर विकास खण्ड तो वहीं ग्राम पंचायत नेवढ़िया में तैनात सफाई कर्मी आनन्द कुमार यादव एवं ग्राम पंचायत लालपुर नौडिहा में तैनात सफाईकर्मी पप्पू यादव का स्थानांतरण राजगढ़ विकास खण्ड के लिए कर दिया। सफाईकर्मियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया। मंत्री नन्दी के आदेश पर हुई कार्रवाई से अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खलबली मच रही।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

