आचार संहिता का पालन करते हुए अहरौरा में हटाए गए होर्डिंग बोर्ड और बैनर
उप चुनाव के मद्देनजर जनपद में आचारसंघिता लागू होने के कारण नगर पालिका परिषद अहरौरा में चुनार मजिस्ट्रेट गरिमा यादव के नेतृत्व में अधिशाषी अधिकारी अमिता सिंह ने होर्डिंग और बैनर उतरवाए हैं। यह कदम चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार उठाया गया है, जिसमें चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन करना आवश्यक है
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “
- Advertisement -

