चैत्र नवरात्रि मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ
भारत विकास परिषद मिर्जापुर शाखा द्वारा चैत्र नवरात्र मेले के दौरान आठ दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ काली खोह रैन बसेरा के पास किया गया है।दीप प्रज्जवलन कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ करते हुए नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि
यह शिविर श्रद्धालुओं को
निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, प्राथमिक उपचार एवं आवश्यक दवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जो नि:संदेह एक सराहनीय पहल है।उन्होंने कहा कि आरोग्य की कामना करने वाले हर व्यक्ति को नियमित कम से कम 20 मिनट योग प्राणायाम अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और शारीरिक मनासिक विकास के लिए आयुर्वेदिक स्वर्णप्राशन भी कराया गया।
भारत विकास परिषद के साथ नीमा संगठन, केमिस्ट एसोसिएशन, आरोग्य भारती एवं विश्व आयुर्वेद मिशन के सहयोग से आठ दिवसीय इस शिविर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ निःशुल्क दवा दी जाएगी।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद ट्रष्ट एन्ड प्रॉपर्टीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद राम त्रिपाठी एड. ने कहा कि परिषद द्वारा विंध्य क्षेत्र में आए हुए दर्शनार्थियों के लिए नि:शुल्क दवा वितरण नर सेवा नारायण सेवा के कार्य के रूप में मील का पत्थर साबित हो रहा है। यह कार्य 2008 से अनवरत चलता आ रहा है जिसमें सैकड़ों दर्शनार्थिय प्रतिदिन लाभान्वित होते हैं। अध्यक्ष नीलू सिंह ने सभी सदस्यों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शिविर के सकुशल संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं।
- Advertisement -
शिविर में गोवर्धन त्रिपाठी, विष्णु मालवीय, शाखा उपाध्यक्ष ईं. राकेश उपाध्याय, डा.अरविन्द श्रीवास्तव, डा.गणेश प्रसाद अवस्थी, डा ए.के.सिंह, डा.अवनीश पाण्डेय, डा.संजय मौर्या, डा.मनोज सिंह, राम कुमार केशरी, राकेश चंद्र सरोज, अभिनव अग्रवाल, ईं.सुमित अग्रवाल,ईं. जवाहर सिंह, राजेन्द्र नाथ अग्रवाल,ईं. गोपाल कृष्ण सविता, अनिल तिवारी, अभिनव अग्रवाल ,राजेश चंद्र सर्राफ, जयशंकर सिंह, संजीव सर्राफ, अखिलेश बहादुर सिंह ,सोमेश्वर प्रसाद मिश्रा एड., सुरेश मौर्य ,अतुल दुबे एड.,रोशन लाल ,सूरज बर्मा आदि प्रमुख लोग मौजूद रहें। नीलू सिंह अध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी सचिव,भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma