आज मंगल वार 7 जनवरी को मिर्जापुर नगर स्थित कंतित में उर्स मेला में प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन, मानवाधिकार संवैधानिक सुरक्षा संघ द्वारा निः शुल्क चाय का लंगर (भंडारा ) चला कर जायरीनों (दर्शनार्थियों) को निःशुल्क चाय पिलाया गया संस्था के अनुसार कंतित मेला में 25000 लोगो को निःशुल्क चाय पिलाया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि सम्पूर्ण मानव सेवा के लिए समर्पित संस्था मानवाधिकार संवैधानिक सुरक्षा संघ सम्पूर्ण भारत मे मानव सेवा का कार्य कर रही है।
इसी क्रम में मिर्ज़ापुर नगर स्थित कंतित शरीफ में 8 जनवरी को 3 दिवसीय कंतित उर्स मेला में भारत के कोने-कोने से आने वाले जायरीनों (दर्शनार्थियों) के लिए मानवाधिकार संवैधानिक सुरक्षा संघ में माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ शिविर (फ्री मेडिकल कैम्प) लगाकर जायरीनों ( दर्शनार्थियों ) को निःशुल्क परामर्श एवं निःशुल्क दवा (मेडिसिन) दिया जाएगा जाएगा।
निःशुल्क चाय सेवा देने में राम कैलाश, सुरेश शर्मा, अय्यूब शेख ज्योति कुमारी, आदि लोग उपस्थित रहे।

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “