हिंदू रक्षा समिति : हिंदुत्व होने का फर्ज निभाएं
हिंदू रक्षा समिति बांग्लादेश के द्वारा हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए हम सभी हिंदू भाई बहन एक होकर के एक आवाज में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति जी को पत्र देंगे की बांग्लादेश में हो रहे हिंदू के साथ अत्याचार को रोका जाए एवं इस्कॉन टेंपल के पुजारी श्री चिन्मय दास प्रभु जी को छोडा जाए और हिंदुओं को उनकी उचित स्थान और सम्मान दिया जाए तथा आप सभी से निवेदन है कि 3 तारीख को दोपहर में 12:00 बजे घंटाघर पर उपस्थित होकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में हर घर से हर व्यक्ति सम्मिलित हो और हिंदुत्व होने का फर्ज निभाएं एवं अपने कर्तव्य का पालन करते हुए हम एक होने का आवाज एक साथ दें जिससे संपूर्ण राष्ट्र में हिंदुत्व का संदेश है और हिंदू सुरक्षित रहे।
हिन्दू रक्षा समिति संयोजक : अनुपम महाराज – विंध्यधाम मिर्जापुर
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

