उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष बने गौरव ऊमर
आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की बैठक नारघाट स्थित होटल श्याम उत्सव वाटिका में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उ0प्र0 सरकार के पूर्व मंत्री एवं उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला ने कहा की हमारे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0 सरकार के कैबिनेट मंत्री आदरणीय नितिन अग्रवाल जी के निर्देश पर गौरव ऊमर जी को मीरजापुर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया जाता है और इन्हे यह भी निर्देश दिया जाता है कि जल्द ही अपनी जिला की कमेटी एवं नगर अध्यक्ष व कमेटी बनाऐगें हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय नरेश अग्रवाल जी ने इस संगठन की स्थापना इस उद्देश्य से किया था कि व्यापारी समाज राजनिति मे आए राजनिति मे अपनी भागीदारी निभाऐ चाहे वह नगर पालिका का चुनाव हो चाहे वह विधानसभा का चुनाव हो या लोकसभा का चुनाव हो व्यापारी भारी संख्या मे चुनाव तड़कर व जीतकर आए जिससे व्यापारीयों की समस्याओं का निराकरण करने में स्वयं सक्षम बनें यही संगठन का मूल उद्देश्य है बडे प्रसन्नता का विषय है कि मीरजापुर का एक व्यापारी नगर पालिका का अध्यक्ष है गर्व की बात है कि व्यापारी समाज आगे बढ रहा है।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पधारे उ0प्र0 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष मा0 सोहन श्रीमाली ने कहा की व्यापारी समाज ही देश की दिशा और दशा तप करता है व्यापारी संगठित होकर अच्छे रास्ते पर तब चल सकता है जब योग्य संगठन रहे और योग्य संगठक रहे संगठन कर्ता रहे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन पूरे भारत वर्ष में चर्चित संगठन है व्यापारियों का यह प्रिय संगठन है इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्र के प्रति अच्छी सोच एवं राष्ट्रीय विचारधारा के लोग है हमारी शुभकामना है कि गौरव जी एवं उनका संगठन बहुत आगे जाऐ।
- Advertisement -
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी ने कहा की गौरव जी स्वयं व्यापारी है और अच्छे व्यापारी नेता है नगर पालिका के माध्यम से भी व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण अब हो रहा है बैठक में प्रमुख रूप से सोनभद्र के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा, नितिन गुप्ता, अमित श्रीनेत, गौरव बनरवाल, संतोष ऊमर, बृजेश गुप्ता, हिमांशु सेठ, अश्वनी गुप्ता, विनोद गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, हेमन्त सिंह, जसविन्दर सिंह, सत्यनारायण जायसवाल, राहुल जैन, पवन मालवीय, मिन्टू पटेल, श्याम सिंह यादव, अलंकार जायसवाल, रूपेश यादव, आयुष पाठक, प्रकाश रत्ना, अरविन्द केशरवानी, समेत सैकेडो व्यापारी उपस्थित रहे।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma