चिल्ह मिर्जापुर! जन-जन का सन्देश, साक्षर हो उत्तर प्रदेश के संदर्भ में, मीरजापुर जिले के शिक्षा प्रेरकों को उनके मानदेय के भुगतान में देरी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मार्च 2018 में कार्य से हटाए गए शिक्षा प्रेरकों को लगभग 20 से 25 माह का मानदेय अभी तक नहीं मिल पाया है, जिसके लिए साक्षरता निदेशक लखनऊ ने कई पत्र जारी किए हैं।
तब जाकर बेसिक शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर ने 6 महीना पूर्व शिक्षा प्रेरकों का कार्यों को सत्यापन करने के लिए एबीएसए कोन को पत्र लिखा था लेकिन तमाम परिस्थितियों के बाद 7 महा वीत जाने के बाद भी शिक्षा प्रेरकों के कार्य का सत्यापन नहीं किया गया जिससे हताश और निराशा शिक्षा प्रेरकों ने केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्रक सौंप कर अपने कार्य सत्यापन करने का उनसे आग्रह किया है जिला मीडिया प्रभारी श्याम जी ने माननीय मंत्री जी से कहा कि लगातार पत्र पर पत्र जारी होने के बाद भी बेसिक शिक्षा अधिकारी और सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी कोन द्वारा शिक्षा प्रेरकों का सत्यापन नहीं कराया गया जिसके चलते उनका बकाया मानदेय बाधित हो रहा है आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द कोन ब्लॉक के शिक्षा प्रेरकों का सत्यापन कराकर रिपोर्ट निदेशालय उत्तर प्रदेश को भेजा जाए अन्यथा की स्थिति में हम लोग आमरण अनशन आपके कार्यालय पर करेंगे माननीय मंत्री ने अपने ओ एस डी को शिक्षा प्रेरकों की समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया है
- Advertisement -
इस समस्या के समाधान के लिए, शिक्षा प्रेरकों ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, कोन से सत्यापन कार्य के पूरा होने की मांग की है, जिससे उन्हें उनका मानदेय मिल सके। इस संदर्भ में, माननीय अनुप्रिया पटेल जी, केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार को भी इस समस्या का समाधान करने के लिए आग्रह किया गया है। पत्रक देने वालों में प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार बिंद ब्लाक अध्यक्ष आजाद सिंह श्याम जी जिला मीडिया प्रभारी सहित काफी संख्या में शिक्षा प्रेरकों ने भाग लिया

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
