घोरावल : मंत्री ने किया भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज के मंदिर का भूमि पूजन
सोनभद्र। घोरावल तहसील क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बन जंतु उद्यान एवं पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा जनपद सोनभद्र के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल जी के द्वारा संयुक्त रूप से श्री राम जानकी परिषर सरवट सोनभद्र में श्रीवास्तव सेवा ट्रस्ट द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज के मंदिर का भूमि पूजन किया गया भूमि पूजन का कार्यक्रम ज्योतिषाचार्य पंडित हरीराम मिश्र के नेतृत्व में किया गया उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता एवं जिला संगठन प्रभारी अनिल सिंह तथा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा चित्रांश महासभा के कार्यकर्ता पदाधिकारी गण कई ग्राम प्रधान एवं गांव के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक मित्तल एवं कई जिलों के वन अधिकारी तथा वासुदेव सेवा ट्रस्ट की चीफ ट्रस्टी पूनम श्रीवास्तव मंदिर के प्रबंधक डॉक्टर सतीश कुमार श्रीवास्तव ग्राम प्रधान अरविंद एवं तमाम अधिकारी पुलिस अधिकारी उप जिलाधिकारी अन्य अधिकारी नागरिक उपस्थित थे तत्पश्चात वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा की सनातन धर्म के मुताबिक भगवान चित्रगुप्त महाराज प्रत्येक व्यक्ति का कर्मकांड का लेखा-जोखा यमपुरी में रखते हैं उनके अनुसार व्यक्ति पाप और पुण्य के आधार पर मोक्ष को प्राप्त होता है इस सुदूर अंचलमें भगवान जी का मंदिर बनाना आम जनमानस के लिए फलदाई होगा मंदिर निर्माण के लिए मंदिर से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा ज्योतिषाचार्य पंडित हरीराम मित्र ने कहा की विगत 50 साल से अधिक समय से में श्री राम मंदिर का अध्यक्ष /संरक्षक हूं परंतु आज से यह मंदिर श्री वासुदेव सेवा ट्रस्ट को समर्पित मेरे द्वारा किया गया इसका देखरेख श्री वासुदेव सेवा ट्रस्ट या उनके लोग देखेंगे, प्रभारी मंत्री रविंद्र कुमार जायसवाल ने मंदिर के परिषद में प्रभु श्री राम मंदिर एवं श्री चित्रगुप्त महाराज मंदिर को पूर्ण होने के बाद प्राण प्रतिष्ठा यथाशीघ्र जिसमें पुन:सम्मिलित होने का मौका मिले उक्त अवसर पर डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव तथा रतन कुमार श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश दुबे ओम प्रकाश शर्मा दयाशंकर पांडे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित लोग उपस्थित थे
इसके बाद उपयोग माननीय मंत्री गणों द्वारा संत भगवानानंद इंटर कॉलेज सलैया में हरिशंकर वृक्ष लगाकर विद्यालय परिवार की कुल शुभकामना दी इस मौके पर ग्राम प्रधान अर्चना त्रिपाठी सहित साईं प्रोग्राम वास विद्यालय परिवार उपस्थित थे विद्यालय के प्रधानाचार्य नीतीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा माननीय मंत्री लोगों को मलयार्पणकर अंग वस्त्र एवं स्मृति में भेद किया गया इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक प्रभकी वन अधिकारी सभी लोगों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया प्रभारी मंत्री ने विद्यालय परिवार को बच्चों को परिवार पर्यावरण की विषय में जानकारी दी एवं बच्चे ही देश के भविष्य हैं पठान-पाटन पर जोर दिया ओके अवसर पर का इस्तेमाल सभा के जिला अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव निशु श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे सहित तमाम व्यक्ति उपस्थित थे विद्यालय की प्रधान न्यायाधीश पूनम श्रीवास्तव द्वारा भी पुष्प गुच्छ देकर के मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “