शिव बारात जुलूस के दौरान हुए विवाद को लेकर बदला लेने के लिए आरोपियों ने दूसरे युवक की गला दबाकर कर दी थी हत्या
- Advertisement -
- कस्बा गोपीगंज अन्तर्गत युवक की हत्या कर शव छिपाने की घटना का सफल अनावरण
- थाना गोपीगंज पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता
- पुलिस द्वारा त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही व मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आरोपियों को शीघ्र ही कराया जाएगा दंडित
दिनांक 12.03.2024 को श्री कमलाशंकर पुत्र अमृतलाल निवासी लालापुर, जखांव थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा थाना गोपीगंज पर सूचना दिया गया कि उनका भतीजा राहुल पुत्र रमाशंकर उम्र करीब 17 वर्ष दिनांक-08.03.2024 को शिव बारात गोपीगंज में सम्मिलित होने के लिए गांव के अन्य बच्चों के साथ निकाला था अब तक घर नहीं पहुंचा है।
सूचना पर तत्समय ही अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0-67/2024 धारा-363 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर युवक की तलाश के प्रयास सहित अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। दिनांक 12.03.2024 को कस्बा गोपीगंज में निकाले गए शिव बारात जुलूस के दौरान कस्बा गोपीगंज कबूतरनाथ मंदिर के पास स्थित कुएं से राहुल पुत्र रमाशंकर उम्र करीब 17 वर्ष का मृत अवस्था में शव बरामद हुआ।
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही सहित अन्य पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिए गए।
घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा साक्ष्य संकलन के क्रम में पाया गया कि युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है, जिसके आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 302, 201 भा0द0वि0 की बढोत्तरी कर हत्या की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास सहित विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 26.07.2024 को थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्या की घटना कारित करने वाले दो हत्यारोपियों करन बनवासी पुत्र डाक्टर बनवासी निवासी गोपपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 19 वर्ष व किशन बिंद पुत्र खिलोधर बिंद निवासी गोपपुर ओबीटी के सामने थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 18 वर्ष को ककराही रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम व पता
- 1.करन बनवासी पुत्र डाक्टर बनवासी निवासी गोपपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 19 वर्ष
- 2.किशन बिंद पुत्र खिलोधर बिंद निवासी गोपपुर ओबीटी के सामने थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 18 वर्ष
पूछताछ में खुले राज
घटना के संबंध में पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 8.03.2024 की रात्रि में कस्बा गोपीगंज अंतर्गत निकाले गए शिव बारात जुलूस में बाबू बिंद नाम के एक अन्य व्यक्ति के साथ इनका विवाद हो गया था। बाबू बिंद व उनके गोल के लोगों के साथ हुए विवाद का बदला लेने के लिए हम लोग बाबू बिंद व उनके लड़के की तलाश कर रहे थे। शिव बारात जुलूस में भीड़-भाड़ व अंधेरा होने के कारण हम लोग बाबू बिंद का लड़का समझ कर मृत युवक की गला दबाकर हत्या कर दिए तथा शव को वहीं पास स्थित कुएं में फेंक दिए थे।
भदोही से राकेश सिंह की रिपोर्ट
” Bhadohi Today MZP News