मिर्जापुर में ग्रामोत्थान स्वावलंबन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में बी.डी. नर्सिंग होम पुरजागिर बाजार, चील्ह़, जिला- मिरजापुर में 4 दिवसीय नि:शुल्क विकासखंड एवं जिला स्तरीय ग्रामोत्थान स्वावलंबन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक डॉ. श्रीमद् अनादि श्रीहरि जी एवं शीतल सिंह कुशवाहा जी ने 73 समाज के विभिन्न वर्ग के प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
- Advertisement -
कार्यक्रम में निम्नलिखित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया:
- योग व्यायाम एवं कर्मकाण्ड
- वृक्षारोपण एवं जल संवर्धन
- कुटीर उद्योग एवं घरेलू उत्पाद
- प्राकृतिक कृषि एवं वानिकी
- गौपालन एवं गौउत्पाद
- प्राकृतिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
- खाद्य एवं औषधि प्रसंस्करण
- प्राकृतिक आहार एवं स्वच्छता
- जीवन दर्शन प्रवचन
- गीत-संगीत
यह कार्यक्रम समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को स्वावलंबन और ग्रामोत्थान के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “