ग्रापए ने पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ डीएम एसपी को सौंपा ज्ञापन
- राजगढ़ थानाध्यक्ष व बालू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही न होने पर एसपी कार्यालय पर होगा आमरण अनशन
- डीएम एसपी ने कार्यवाही का दिया आश्वासन
मीरजापुर। जिगना थाना क्षेत्र में सोमवार को पत्रकार के ऊपर हुए हमले के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय ओझा के नेतृत्व में पत्रकारों ने डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपकर बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। डीएम एसपी ने कार्यवाही का का आश्वासन दिया
पत्रकारों को संबोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय ओझा ने कहा कि मीरजापुर जनपद में पुलिस व माफियाओं का गठजोड़ पत्रकारों के उत्पीड़न का कारण बन रहा है। जिगना थाना क्षेत्र के पत्रकार साथी प्रमोद सिंह ने कछुआ सेंचुरी प्रतिबंधित बालू खनन क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ समाचार प्रकाशित किया था जिसका संज्ञान लेकर उप जिलाधिकारी सदर ने बालू माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने का आदेश जारी किया था जिससे क्रुद्ध होकर माफियाओं ने पत्रकार प्रमोद सिंह के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया। पत्रकारों के दबाव में किसी प्रकार से मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया मगर बालू माफिया खुलेआम घूम रहे हैं। इसी तरह कुछ दिन पहले सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं के खिलाफ समाचार प्रकाशित करने डाक्टर की तहरीर पर बगैर जांच किए राजगढ़ थानाध्यक्ष ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया।
- Advertisement -
प्रायः यह देखा जा रहा है कि सुनियोजित तरीके लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। पत्रकारों द्वारा प्रकाशित खबरों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर दी जाती है मगर थाना स्तर थानाध्यक्ष व माफियाओं के गठजोड़ का खामियाजा पत्रकारों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मीरजापुर में पुलिस व माफियाओं के गठजोड़ की संगठन कड़े शब्दों में निन्दा करता है और 25 अप्रैल तक थानाध्यक्ष राजगढ़ व जिगना के माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तों मजबूरन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आमरण अनशन करने को बाध्य होना पड़ेगा।
जिलाधिकारी व एसपी ने संगठन को आश्वस्त किया हैं कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय ओझा के अलावा राहुल तिवारी,प्रमोद सिंह, सतीश सिंह, रविन्द्र जायसवाल, जितेन्द्र बिंद,शिवम् मालवीय, सारिका दुबे,वीपी सिंह,रवि यादव, दयाशंकर, आशुतोष तिवारी, कृष्ण कुमार अग्रहरि, रघुबर मौर्या, सुभाष, सतेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma