मुजेहरा कला में श्रीमद्भागवत कथा का जोरदार आयोजन
नंद बाबा के सतगुणों का वर्णन सुन भावविभोर हुए श्रोता
मुजेहरा कला में मनीष दुबे के निवास पर चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के दूसरे दिन कथावाचक व्यास श्री राजेश कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने नंद बाबा के सतगुणों और त्याग-तपस्या की भावना का वर्णन किया, जिससे गांव और क्षेत्रवासी भावविभोर हो गए।
- Advertisement -
कथा में श्री राधे राधे की धुन में लीन परिवारजनों, गांव वासियों के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग पहुंच रहे हैं। समाजसेवी मनीष दुबे ने जनपद और क्षेत्र के गणमान्य लोगों से निवेदन कर कथा में पहुंचने की अपील की है।
कथा के दौरान श्री राजेश कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कहा कि नंद बाबा के सतगुणों और त्याग-तपस्या से हमें भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के अवतार की कथा सुनने से हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है।
कथा का आयोजन दुबे परिवार द्वारा किया गया है, जिसमें क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। कथा के अंत में प्रसाद वितरण किया जाएगा।
.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “