शक्तिपीठ विन्ध्याचल से गंगा जल लेकर निकल पड़ीं कांवड़ियों की टोलियां
बाबा भोले नाथ को सावन मास में जल चढ़ाने के लिए काँवरियो की टोली गंगा स्नान कर कांवर लेकर निकली। शक्तिपीठ विन्ध्याचल में से जल लेकर माँ का दर्शन करके भक्तों ने करीब 65 किमी दूर मड़ियाहूं जौनपुर के राम जानकी मन्दिर के लिए उत्तर दिशा की ओर प्रस्थान किया।
जबकि बरियाघाट से जल लेकर भक्तों का जत्था करीब 70 किमी दूर दक्षिण दिशा में घोरावल सोनभद्र के लिए रवाना हुआ। विंध्य क्षेत्र के मार्ग हर – हर महादेव व बोल बम से गुंजायमान हो रहा है…..
- Advertisement -
सावन महीने का इंतजार भूतभावन भगवान भोलेनाथ ही नही उनके भक्तो को भी रहता है | देवो के देव महादेव को कांवर लेकर लम्बी यात्रा के बाद जल चढ़ाने के लिए कांवरिया बोल बम के नारे के साथ निकल पड़ते है।
आस्था, त्याग व भक्ति के विभिन्न रंगों के परिधान में रंगे भक्त शक्तिपीठ विन्ध्य क्षेत्र में पूर्ववाहिनी गंगा नदी से जल लेकर 65 किलोमीटर की पैदल नंगे पांव यात्रा तय करके जौनपुर जनपद के मडियाहूं स्थित राम जानकी मंदिर में देवों के देव महादेव का जलाभिषेक करते हैं ।
जबकि नगर के बरियाघाट पर पहुंचे भक्त गंगा स्नान करने के बाद पने अभिषेक पात्रों में गंगाजल भरते हैं । जिसे लेकर वह बोल बम का जय घोष करते हैं । महादेव से शक्ति प्राप्त करते हुए शनिवार की रात तक अपनी यात्रा की निकलते हैं ।
यात्रा पर निकले शिव पूजन ने बताया कि रविवार की रात तक हम लोग शिवद्वार पहुंच जाएंगे । सुबह बाबा का जलाभिषेक किया जाएगा । इसके बाद उपलब्ध साधनों से घरों की लौट जाएंगे।
- बाबा के दरबार में एक बार पहुचने के लिए भक्तो को सावन मास का बेसब्री से इंतजार रहता है ।
- श्रद्धा भक्ति व आस्था के बीच हर कोई बाबा भोलेनाथ को सावन मास में जल चढ़ाना चाहता है |
- भक्तो पर दया बरसाने वाले बाबा के दर पर हाजिरी लगाने के लिए भक्तो को सावन का इंतजार रहता हूँ।
सावन के सोमवार को जल चढ़ाने से सबकी मनोकामना बाबा पूरी करते हैं । डीजे के साथ नाचते हुए भक्तों का जत्था बाबा शिव के धाम की ओर निकाला ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“