जौनपुर से आए थे पिकनिक मनाने मिली मौत
- पैर फिसल जाने के चलते गहरे पानी में डूबने से हुई मौत
- एक का शव हुआ बरामद दूसरे की तलाश जारी
लालगंज। मिर्जापुर, जौनपुर से मिर्जापुर जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आए नवयुवकों के साथ हो गया हादसा , स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबे दो नवयुवक एक का शव बरामद दूसरे की तलाश जारी ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 21 जुलाई 2024 को जनपद जौनपुर के थाना लाइन बाजार से आठ लड़के पिकनिक मनाने हेतु उम्र लगभग 20-25 के बीच के एक आर्टिका वाहन से कुशियारा फाल थाना लालगंज मिर्जापुर में पहुंचकर भोजन बनाते हुए उसमें से कुछ फाल में स्नान करने लगे
- Advertisement -
इस बीच शाम को समय लगभग 4 बजे उनमें से दो लड़के विशाल सोनकर पुत्र हवलदार सोनकर उम्र 23 वर्ष तथा छोटू मौर्य पुत्र राजेंद्र मौर्य उम्र 22 वर्ष निवासी लाइन बाजार जौनपुर के पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूब गए
जिसकी सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस व क्षेत्रीय गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन की गई लेकिन रात्रि में कोई शव बरामद नहीं हो पाई सुबह उसमें से छोटू मौर्य पुत्र राजेंद्र का शव प्राप्त हुई है जिसकी पोस्टमार्टम संबंधी विधिक कार्यवाही की जा रही है
दोनों के परिजन उपस्थित हैंतथा क्षेत्रीय गोताखोर के माध्यम से दूसरी शव की तलाश जारी है लॉ इन ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है ।
वही इस घटना से मृतक के परिवार और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है । जरा सी लापरवाही के चलते दो युवको ने अपना जीवन तो समाप्त किया ही परिवार के लोगों को भी रोता भी लगता छोड़ दिया है।
News Update – कुशियरा फाल में डूबे दूसरे लड़के का भी शव हुआ बरामद । क्षेत्राधिकार लालगंज ने बताया कि ….
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News