बिहार के पटना में तीन मंजिला इमारत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने पर युवक की हुई मौत,
- पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
हलिया थाना क्षेत्र के सोठिया कलां गांव निवासी शीतला पाल का 25 वर्षीय पुत्र अभय पाल की बीते 1 सितंबर को बिहार के पटना में तीन मंजिला इमारत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। युवक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय बहादुर ने बताया कि कार्य करने के लिए गए युवक की तीन मंजिला इमारत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से मौत हो गई है।
- Advertisement -
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया। शव घर लाकर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News