हलिया पुलिस : अवैध गांजा समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार
थाना हलिया पुलिस द्वारा 01.350 किग्रा अवैध गांजा बरामद, 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
- Advertisement -
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः02.08.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना हलिया-विरेन्द्र सिंह व उप-निरीक्षक अजय कुमार मिश्र मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लैना फुलियारी में दबिश देकर 02 नफर अभियुक्तों 1.कृष्ण कुमार दुबे उर्फ अरऊ पुत्र रामखेलावन निवासी लैना फुलियारी थाना हलिया जनपद मीरजापुर व 2.नीरज उर्फ लेख नारायण दुबे पुत्र रामनरायन दुबे निवासी लैना फुलियारी थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया । जिनके द्वारा अपने घर से ही अवैध गांजा की बिक्री की जा रही थी । मौके से कुल 01.350 किग्रा अवैध गांजा, एक अदद तराजू एवं गांजा बिक्री की धनराशि ₹ 550/- नगद बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हलिया पर मु0अ0सं0-87/2024 व मु0अ0सं0-88/2024 समस्त अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 17 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना विन्ध्याचल-05
थाना को0देहात-01
थाना चुनार-01
थाना जमालपुर-02
थाना मड़िहान-02
थाना हलिया-01
थाना जिगना-04
थाना सन्तनगर-01
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News

