हलिया। 5 हजार एक सौ 68 क्यूसेक पानी चार गेट के माध्यम से अदवा बांध से नदी में छोड़ा जा रहा है।
हलिया विकासखंड क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण अदवा बांध का जलस्तर बढ़ता देखकर चार गेट के माध्यम से 4 हजार एक सौ 68 क्यूसेक पानी मंगलवार शाम 4 बजे से बहाया जा रहा है।
जबकि मध्य प्रदेश के बाण सागर का भी पानी प्रतिदिन आ रहा है अदवा बांध की तीन सहायक नदियां हैं अदवा नदी के साथ केहजूआ नदी तथा सपहरा नदी तीनों नदियों में जलस्तर बढ़ गया है
- Advertisement -
नदियाँ उफान पर चल रही हैं।जिसकी वजह से बांध का तेजी से जलस्तर बढ़ गया है ऐसी स्थिति में बांध का चार गेट को खोलकर अदवा नदी में पानी को बहाया जा रहा है। इस संबंध मे सहायक अभियंता किसलय कुमार का कहना है कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते अदवा बांध का चार गेट खोलकर 4168 क्यूसेक पानी चार गेट के माध्यम से अदवा नदी में छोड़ा जा रहा है
पानी का जलस्तर क्षमता से अधिक होने के कारण एवं लगातार हो रही बारिश के चलते छोड़ा गया है तथा बांध पर निगरानी भी रखी गई है।
पानी बढने पर और गेट खोले जाने की बात सिचाई विभाग के कर्मचारियों ने बताया है वही नदी के किनारे रहने वाले व मछली पकड़ने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “