हलिया, मिर्ज़ापुर : सिवान में भैस चराने गये बृद्ध सुखड़ा नाले में डूबा।
- मछली मारने वालो ने परिजनों को दी सूचना।
- शव की तलाश में ग्रामीण सहित जुटी पुलिस।
हलिया स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटार गांव निवासी एक वृद्ध पशुपालक सिवान में भैंस चराने गया बृहस्पतिवार को लगभग 4 बजे बरसात के दौरान नाले में उफान आ गया जिससे उसमें डूबने की सूचना मछली मार रहे लोगों ने परिजनों को दी ।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के साथ परिजन व सूचना पर पहुची पुलिस खोज बीन करने में जुटी।थाना क्षेत्र के कोटर गांव निवासी 70 वर्षीय किशोर पाल तीन भैंस लेकर सिवान में चराने गया था कि अचानक बृहस्पतिवार को लगभग 4 बजे बरसात होने लगी और सुखड़ा नाले में उफान आ गया उसी के किनारे भैंस चरा रहा बृद्ध असंतुलित होकर नाले में फिसल कर गिर कर बह गया।
- Advertisement -
बगल में मछली मार रहे मछुआरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी मौके पर पहुंचे परिजन तलाश में जुटे हुए हैं लेकिन पानी के बहार से अदवा नदी में चला गया जिसके कारण बृद्ध पशुपालक को ढूंढने में परेशानी हो रही है
सूचना पर पहुंची पुलिस भी खोजबीन में जुट गई है डूबने वाले व्यक्ति को तीन लड़के एवं दो लड़कियां विवाहित हैं। साधारण किसान है अचानक इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह का कहना है कि डूबे हुए पशुपालक की खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी कोई अता पता नहीं चल पा रहा है।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News