हलिया : चाचा के ससुराल आए युवक अदवा बांध के गेट से निकल रहे पानी में मछली मारने के दौरान तेज बहाव में बह कर मौत।
हलिया थाना क्षेत्र के गुर्गी गाँव के बरहुला मोहल्ला में अदवा बाध से पानी छोड़े जाने से लगभग 500 मीटर दूर पर मछली मार रहे जिगना थाना के पटेहरा गाँव निवासी मुमताज 25 वर्ष पानी में बह कर डूबने से मौत हो गई। उसके चाचा अपने एक लड़के तथा भतीजे के साथ मछली मारने आये थे मछली मारने के दौरान भतीजा तेज बहाव में बह कर मौत हो गई।
जिनना थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी मुमताज अपने चाचा बकरीदू तथा बकरीदू का एक बेटा के साथ बकरीदू के ससुरल अहुगी खुर्द गांव निवासी हनीफ अली के यहां रविवार की सुबह आए थे इसके बाद तीनों लोग अदवा नदी मैं मछली मारने पहुंच गए मछली मारने के दौरान मुमताज का पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गया
- Advertisement -
पुलिस तथा ग्रामीणों की सहयोग से गेट को बंद कराकर 500 मीटर दूर पत्थर की चट्टान में शव मिला। डेट बॉडी को पुलिस कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। मृतक दुबई में ढाई वर्ष से एक कंपनी में ड्राइवर का काम करता था
बीते महीने मोहर्रम के त्योहार पर घर आया था मृतक की शादी 2 वर्ष पूर्व गुड़िया बेगम के साथ हुई थी जिसके पास एक आठ माह की बच्ची है अमृत छह भाई और तीन बहनों में चौथे स्थान पर था मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दी।
इस संबंध में और अवर अभियंता सिंचाई सिद्धार्थ यादव का कहना है कि 3 हजार क्यूसेक बाणसागर से पानी अदवा बैराज से बांध में आ रहा है बांध में पानी क्षमता से अधिक होने पर दो गेट के माध्यम से 34 सौ क्यूसेक पानी अदवा नदी में छोड़ा जा रहा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का कहना है कि मछली मार रहे युवक की डेड बॉडी कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी गई है।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News