ॐ शांति गंगाधर आश्रम में अमावस्या पर हवन पूजन का आयोजन
सोमवार को अमावस्या के दिन ॐ शांति गंगाधर आश्रम पर ज्योतिषाचार्य पण्डित जय नारायण दुबे जी के नेतृत्व में हवन पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री कृष्ण योगेश्वर ठाकुर जी के चरण कमल तले केशव जी के भक्तों ने भाग लिया।
- Advertisement -
अमावस्या तिथि पर हवन-अनुष्ठान करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इससे चंद्रमा एवं अन्य ग्रहों की कुंडली में स्थिति मजबूत बनी रहती है। इसके अलावा, अमावस्या तिथि पर हवन करने से राहु का बुरा असर नहीं पड़ता है और नकारात्मक ऊर्जा भी घटती है।
इस आयोजन में पण्डित जय नारायण दुबे जी ने कहा कि हवन पूजन करने से हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और हमारे मन को शांति मिलती है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में हवन पूजन को एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाएं।

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “