सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के रावर्ट्सगंज लोकसभा सीट से सांसद छोटेलाल खरवार को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
तथ्यों को छुपा कर चुनाव लड़ने का है आरोप अपना दल एस की उम्मीदवार रिंकी कोल की याचिका पर हाईकोर्ट से जारी किया नोटिस
सांसद छोटेलाल खरवार पर जाति प्रमाण पत्र, संपत्ति, आय, शैक्षिक योग्यता और पहली पत्नी से जुड़े आश्रितों की संख्या छुपाने का है आरोप
- Advertisement -
जस्टिस शेखर बी सर्राफ की सिंगल बेंच ने मंगलवार को जारी किया नोटिस
सपा सांसद वर्ष 2014 में भाजपा से रावर्ट्सगंज के सांसद रह चुके है
2024 लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण के अंतिम समय पर समाजवादी पार्टी में शामिल होकर बने थे प्रत्याशी
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “

