MZP NEWS : आज वृद्ध आश्रम के लोगो के स्वास्थ्य, स्वाद और सुरक्षा व्यवस्था इनर व्हील मिर्जापुर समन्वय द्वारा किया गया
- मंडलाध्यक्ष के आगमन के उपलक्ष में विंध्याचल वृद्ध आश्रम में पहुंची थीं क्लब के सदस्य
मीरजापुर । इनर व्हील समन्वय की मंडलाध्यक्ष श्रीमती आशा अग्रवाल का आगमन मिर्जापुर हुआ था क्लब के सदस्यों द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्य की प्रगति की जानकारी और उसमें भाग लेने के लिए आज मंडल अध्यक्ष पहुंची हुई थी।
आज उनके आगमन पर मिर्जापुर की अध्यक्ष हरमीत कौर (रितु सरना) अपने टीम के अन्य सदस्यों को लेकर विंध्याचल स्थित वृद्ध आश्रम पहुंची जहां पर कुछ दिन पहले कैंप का आयोजन कर वहा रहने वाली लोगों का आंखों का जांच किया गया था ।
- Advertisement -
आज पहुंची टीम द्वारा आश्रम में जिन्हें चश्मे की जरूरत थी सभी को चश्मा दिया गया इसके साथ ही गर्मी में उनके पांव न जलने पाए इसके लिए सभी को स्लीपर प्रदान किए गए साथ ही साथ यहां रह रहे बुजुर्गों को आज क्लब के सदस्यों द्वारा दोसा की पार्टी की गई ,
इस प्रकार क्लब के द्वारा आज यहां स्वास्थ्य ,सुरक्षा और स्वाद की व्यवस्था एक साथ की गई जिससे यहां रहने वाले बुजुर्ग लोग काफी खुश आए नजर आए और उन्होंने क्लब के सदस्यों को दिल से आशीर्वाद दिया ।
मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष हरमीत कौर ने बताया कि बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच के लिए यहां पर एक बी पी मॉनिटर और एक शुगर जांच की मशीन भी दी गई है कि ताकि यहां रहने वाले बुजुर्गों को अगर दिक्कत हो मशीन से उनके शुगर बीपी की जांच हो सके ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाराणसी से आई मंडला अध्यक्ष श्रीमती आशा अग्रवाल, क्लब सचिव श्रीमती अमृता गुप्ता ,सारिका अग्रवाल, सोनिका कपूर एवं राखी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“