मड़िहान : ट्रांसफार्मर से निकाला हाई वोल्टेज करंट, गाय की मौत, जले घरेलू उपकरण
मड़िहान तहसील क्षेत्र के बनकी मोड पर लगे 16 केबीए के ट्रांसफार्मर से अचानक 11 हजार की सप्लाई होने से घरेलू उपकरण जलने के साथ दुधारू गाय की झुलसने से हुई मौत।
गांव निवासी किसान सिद्धनाथ बिंद ने बताया की गुरुवार की देर रात लगभग 9 बजे के करीब हो रही बारिश के दौरान अचानक घर के बगल में लगे 16 केबीए ट्रांफार्म से अचानक 11 हजार बोल्टेज के करंट की सप्लाई रियायसी मकान में चलने लगी।
- Advertisement -
जिसकी जद में आने से दुधारू गाय की मौत होने के साथ घर में लगा उपकरण एलीडी टीवी, कूलर,पंखा,मोबाइल चार्जर जल गए बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ी दुर्घना घटी
संयोग अच्छा था की सप्लाई तेज होते ही परिवार सहित घर के बाहर निकल गए किसान ने बताया की कई दिनो से पोल से निकल रहे चिंगारी की जानकारी विद्युत उपकेंद्र दीपनगर में दिया गया था लेकिन विभागीय अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया।
इस सम्बन्ध में उपकेंद्र अवर अभियंता जयशंकर प्रसाद ने बताया की मामले की जानकारी मिली है,टीम को मौके पर भेज दिया गया है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “