ऊमर वैश्य समाज का होली मिलन संपन्न
मिर्जापुर।ऊमर वैश्य युवजन संघ का होली मिलन समारोह अनगढ़ रोड ब्रिज धाम में संपन्न हुआ होली मिलन समारोह में इलाहाबाद बनारस प्रतापगढ़,कलकत्ता, मिर्जापुर गोपीगंज,भदोही ,खमरिया, माधो सिंह ,घोरावल, के आसपास जनपदों से काफी संख्या में मौजूद थे। स्वजातियों ने एक दूसरे के माथे पर अमीर और गुलाल लगाकर गले मिले, होली मिलन की शुरुआत माता विंध्यवासिनी की मूर्ति पे दीप प्रज्वलित कर वह माता की विशेष प्रकार की आरती भक्ति गीत पर किया गया।
होली मिलन समारोह महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक संतोष ऊमर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगरा बादशाहपुर के चेयर व ऊमर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मुनि उमर वैश्य थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में युवजन संघ के संरक्षक अंकित गुप्ता व समाज के रामकुमार गुप्ता चार्टेड काउंटेड थे।
- Advertisement -
होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आए कपिल मुनि ऊमर वैश्य ने बताया कि अखिल भारतीय ऊमर वैश्य महासभा का गठन पूर्वांचल के जनपदों में तेजी से किया जाएगा ऊमर वैश्य समाज का प्रथम अधिवेशन श्री राम जी के जन्म स्थल अयोध्या में जुलाई महीने में किया जाएगा । उन्होंने कहा कि ऊमर वैश्य समाज पूर्वांचल में काफी बड़े पैमाने में रहने के बावजूद अन्य समाज में इसका परिचय कम होने के नाते हमारी राजनैतिक पकड़ नहीं है।
जिसके लिए प्रत्येक जनपदों में समाज का संगठन खड़ा करना है प्रत्येक जनपदों में हमारा समाज सांस्कृतिक और राजनैतिक कार्यक्रम आयोजित करे, जिससे हमारे समाज के लोगों को राजनैतिक पहचान बनेगी। मुख्य अतिथि कपिल मुनि ने बताया कि हमारे समाज के लोग महाराष्ट्र नाशिक व गुजरात के सूरत में धर्मशाला निर्माण के लिए जमीन खरीदी जा चुकी है मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर में भी ऊमर वैश्य धर्मशाला का निर्माण चल रहा है दो अतिरिक्त स्थानों पर भी जमीन खरीदी की बात चल रही है ।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष जमीन को खरीद कर लगभग पांच धर्मशालाओं का निर्माण होगा जो ऊमर वैश्य समाज की शोभा बढ़ाएगी। निर्धन और गरीब कन्याओं की शादी के लिए प्रत्येक वर्ष ऊमर वैश्य समाज मुंगरा बादशाहपुर में सामूहिक विवाह आयोजित करती है। इस वर्ष भी 101 जोड़ों की शादी का संकल्प लिया गया है इसके अलावा समाज के अंदर फैली कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी जिस पर जमीनी स्तर से कार्य किया जाएगा होली मिलन समारोह में लगभग 5000 से अधिक स्वजातियों ने भाग लिया ,महिलाएं आपस में अबीर गुलाल लगाकर गले मिली तो वहीं पुरुष वर्ग एक ड्रेस कोड में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिले ,होली मिलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए होली मिलन में ही समाज के मेधावी होनहार छात्रों को पुरस्कृत किया गया और समाज के टॉपर बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma